Asaduddin Owaisi के मंच पर Pakistan Zindabad के नारे, ओवैसी ने नारेबाजी से रोका | वनइंडिया हिंदी

2020-02-20 2,956

There was a ruckus on Thursday against AIMIM president Asaduddin Owaisi against the CAA. A woman shouted slogans of Pakistan Zindabad from the stage. The woman's name is being told as Amulya. As soon as the slogans were raised, Owaisi stopped the woman. Owaisi said that he does not support the slogans in support of Pakistan.

सीएए के खिलाफ AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली में गुरुवार को हंगामा हो गया। एक महिला ने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। महिला का नाम अमूल्या बताया जा रहा है। नारे लगाते ही वहां मौजूद ओवैसी ने महिला को रोका.. वहीं ओवैसी ने कहा कि वो पाकिस्तान के समर्थन में लगाए गए नारों का समर्थन नहीं करते..

#PakistanZindabad #AsaddudinOwaisi #oneindiahindi